6.5 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

मनरेगा मजदूरों ने ब्लाॅक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

स्टार मीडिया न्यूज,

राजन कुमार, महराजगंज। तीन माह से मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय महराजगंज पर फावड़ा और तसला लेकर प्रदर्शन किया। बीडीओ हरिश्चंद्र कौशिक को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की। मजदूरों का आरोप है कि मजदूरी का पैसा प्रधान के पुत्र किसी दूसरे गांव के चहेते मजदूरों के खाते में भेजकर निकाल लेते हैं। महराजगंज क्षेत्र के केवटली डेल्हुपुर के पचास से अधिक महिला व पुरुष मनरेगा मजदूर मंगलवार दोपहर फावड़ा तसला लेकर ब्लाॅक मुख्यालय पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान व उनके पुत्र के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू दी। मजदूरों का आरोप है कि मजदूरी हम 15 से बीस लोगों करते हैं, लेकिन प्रधान पुत्र 40 से 50 बाहरी मजदूरों के खाते में पैसा भेजकर फर्जी तरीके से निकाल लेते हैं। कभी-कभी रात में जीसीबी से मिट्टी का कार्य करवाया जाता है, जिसका पैसा बाहरी मनरेगा मजदूरों के नाम फर्जी तरीके निकाला जाता है। इस मौके पर चमेला देवी, प्रेमा देवी, नौरंगी देवी, सोनादेवी, रजनीश, खरभान, सुलेखा देवी, कृष्णलाल, मोतीलाल, सावित्री देवी, फूला आदि मौजूद रहे। बीडीओ महराजगंज हरिश्चंद्र कौशिक ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी। गलती मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

वलसाड जिले में अस्थाई पटाखों का लाइसेंस बनवाने के लिए 26 सितंबर तक आवेदन करें. 

cradmin

शिवसेना के छठ महापर्व को मिलेगा राधे मां का आशीर्वाद। 

cradmin

महिलाओं की रामलीला में उमड़ा जन सैलाब।

cradmin

Leave a Comment