19.8 C
New York
Wednesday, May 15, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमगुजरातप्रदेश

गौमांस ले जा रहे कंटेनरों को गौ रक्षकों ने वलसाड में पकड़ा, हजारों किलो गौमांस का जखीरा बरामद

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड । गौरक्षक टीम को हिंदू स्वराज संस्था की ओर जानकारी मिली थी कि एक मांस के गोडाउन से कंटेनर नंबर HR-55-W-8876 में भैंस की मांस की आड़ में गौमांस का जखीरा मुंबई लेकर जाया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर वलसाड गौ रक्षकों की टीम ने डुंगरी पुलिस की मदद से रोला हाइवे के ऊपर पेट्रोल पंप के सामने उस कंटेनर की निगरानी में खड़े थे। जैसे ही वह कंटेनर आते हुए दिखा गौरक्षकों की टीम ने उक्त कंटेनर को रोकने की कोशिश की, लेकिन कंटेनर चालक पकड़े जाने के डर से कंटेनर की स्पीड बढ़ा दी और आगे बढ़ गया। परंतु गौरक्षकों की टीम ने अपनी निजी वाहन से कंटेनर का पीछा किया और खेतेश्वर होटल के पास कंटेनर को रोक लिया। वहीं पकड़े गए कंटेनर चालक ने जानकारी दी की उसके साथ एक और कंटेनर नंबर HT-22-Y-2789 भी मुंबई जा रही है। यह जानकारी मिलते ही दूसरे कंटेनर को भी रोक लिया गया और चेक करने पर दोनों कंटेनरों में हजारों किलो गौमांस का जखीरा बरामद हुआ। दोनों कंटेनरों में लदे गौमांस के जखीरों को मुंबई होते हुए विदेश में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। परंतु गौरक्षकों की टीम ने विदेश में होने वाली गौमांस के जखीरों की सप्लाई रोकने में सफलता पाई। वहीं डुंगरी पुलिस ने दोनों कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर दोनों कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एफएसएल की टीम ने मांस के जखीरों को जांच के लिए भेज दिया है और अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जी-20 शिखर सम्मेलन और वाइब्रेंट गुजरात युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलकर देश की अर्थव्यवस्था का इतिहास बदल देगा:- मंत्री कनुभाई देसाई

starmedia news

गुजरात में सर्व प्रथम पारडी के उमरसाडी में बन रहे फ्लोटिंग जेट्टी का मंत्री राघवजीभाई पटेल ने किया निरीक्षण ।

starmedia news

चुनावो के मद्देनजर पुलिस द्वारा बॉर्डर पर सघन जांच , तस्करों में हड़कंप, फिर भी बंपर शराब की तस्करी. 

cradmin

Leave a Comment