12 C
New York
Thursday, May 2, 2024
Star Media News
Breaking News
News

बीजेपी आलाकमान से काफी उम्मीदों में समर्थक, जीते हुए प्रतिनिधियों में भी पदोन्नति की आस बढ़ी, 

बीजेपी आलाकमान से काफी उम्मीदों में समर्थक, जीते हुए प्रतिनिधियों में भी पदोन्नति की आस बढ़ी, 

कृष्ण कुमार मिश्र

वलसाड , गुजरात विधानसभा के नतीजे घोषित होते ही जनता में उत्साह की लहर है। जहां एक ओर मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया और साथ ही सभी स्टार प्रचारकों की मेहनत रंग लाई है। वहीं वलसाड जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत और बड़े मार्जिन से भाजपा उम्मीदवारों की जीत से पार्टी के कार्यकर्ता काफी जोश में हैं और साथ ही जीते हुए विधायकों को मंत्री अथवा वर्तमान मंत्री की पदोन्नति मिलने की आस में हैं।

बीजेपी की सहयोगी संगठनों , स्वयंसेवी संस्थाएं , गैर सरकारी संगठनों , पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं, समर्थकों में अपने प्रिय जनप्रतिनिधि की जीत के बाद पदोन्नति की अपेक्षा बढ़ गई है। जिले के पारडी और उमरगांव विधानसभा उम्मीदवार कनुभाई देसाई और रमनलाल पाटकर गुजरात सरकार में मंत्री रह चुके हैं। अब समर्थको को विश्वास है की वर्तमान सरकार में उन्हे पदोन्नत कर के बड़ा मंत्रालय दिया जाएगा । वलसाड शहर से निर्वाचित विधायक भरत भाई पटेल का भी कद इस चुनाव में भारी मतों से विजय होने के बाद काफी बढ़ गया है। चुनाव के पहले लोगों में उनके प्रति असंतोष की भावनाएं जागृत हुई थी, लेकिन जनता से संवाद और प्रचार प्रसार के कारण उन्होंने बढ़िया जीत अर्जित की है।

पारडी विधायक कनुभाई देसाई के वित्त , पेट्रो, ऊर्जा मंत्री रहते हुए किए गए विकास कार्यों को देखते हुए कई समर्थक उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की भी वकालत कर रहे हैं। समर्थक तर्क देते हैं की कनुभाई देसाई के वित्त मंत्री रहते हुए जनता में वित्त मंत्रालय द्वारा आवंटित किए गए बजेट का लाभ जनता के अंतिम छोर तक मिला ,साथ ही विकास की परियोजनाओं पर आवंटित की गई राशि का योगदान भी बहुत है। जिसका परिणाम है की 156 सीट पर बीजेपी ऐतिहासिक रूप से विजय हुई।

बीजेपी की रणनीति को समझने वाले लोग बताते हैं की बीजेपी आलाकमान कब ,क्या निर्णय लेगा , इसका अंदाजा बहुत ही कठिन है। फिर भी वलसाड जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष रुचि इस चुनाव में देखने मिली 2 रैलियां और रोड शो ने जनता का मिजाज बदल दिया , वलसाड में रात भर विश्राम करना पूरे जिले को बारीकी से समझना , जिस से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की दोबारा कम से कम 3 मंत्री पद जिले को मिल सकता है , प्रत्याशियों के नाम भले अलग हो।

विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र भाई पायक ने गुजरात में मिले ऐतिहासिक जीत को जनता में सनातन ,वैदिक और संस्कृति के प्रति बढ़ते रुझान को बताते हुए बहुत बधाई दी है।

वरिष्ठ समाजसेवी और हिंदुत्व के कर्मठ सिपाही संपूर्णानंद तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की ये जीत भारत के विश्व गुरु बनने और अखंड भारत बनने की नीव है। जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया की गुजरात की जनता ने कभी भी ” मुफ्त ” के वायदों जैसे की बिजली , बेरोजगारी भत्ता इत्यादि पर विश्वास नही करती है। मुफ्त की राजनीति करने वालों के लिए करारा जवाब गुजरात की 6 करोड़ जनता ने दिया है।

Related posts

श्री एलजी हरिया मल्टीपर्पज स्कूल में आयोजित किया गया बास्केटबॉल प्रतियोगिता

starmedia news

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत दौड़ेगा गुजरात, जीतेगा गुजरात कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा धरमपुर में मैराथन का आयोजन किया गया। 

cradmin

अणदा में सड़क बनाने का शुभारंभ नवसारी के विधायक राकेशभाई देसाई के हाथों किया गया,

starmedia news

Leave a Comment