18.9 C
New York
Tuesday, May 7, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsखेलगुजरात

लक्ष्मी विद्यापीठ सरीगाम द्वारा “दे घुमाके-2023” अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न,

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। सरीगाम स्थित लक्ष्मी पीठ विद्यापीठ द्वारा लक्ष्मी डायमंड के 50 वर्ष एवं गजेरा ट्रस्ट के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “दे घुमाके-2023” अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ चुनीभाई गजेरा के हाथों 1-2-2023 को किया गया था। जिसमें वलसाड जिले की 24 विद्यालयों ने भाग लिया। सप्ताह भर चलने वाली प्रतियोगिता के दौरान जदी राणा हाई स्कूल घीमाड़िया, बी. एस. पटेल प्राइमरी स्कूल बीलीमोरा, श्री माछी महाजन इंग्लिश स्कूल नानी दमन और सर्वोदय हाई स्कूल सेगवी की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। कुल 18 नॉक आउट मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली उपरोक्त विद्यालयों की टीमों के बीच शुक्रवार को फाइनल प्रतियोगिता में टीम स्पिरिट और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन हुआ।
 8 फरवरी को लक्ष्मी विद्यापीठ में हुई फाइनल प्रतियोगिता श्री माछी महाजन इंग्लिश मीडियम स्कूल और सर्वोदय हाई स्कूल सेगवी की टीमों के बीच हुई, जिसमें सर्वोदय हाई स्कूल विजेता बनीं। विजेताओं को लक्ष्मी विद्यापीठ के श्री आर. एन. गोहिल, डॉ. बासवराज पाटिल, डॉ. गंगाधर हुंगर व श्री अम्रत पटेल के हाथों ट्रॉफी तथा 25000 रुपये नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। वहीं रनरअप रही महाजन इंग्लिश स्कूल दमण की टीम को ट्रॉफी व 10000 रूपये नगद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता के अंतर्गत सर्वोदय हाई स्कूल के खिलाड़ी निखिल नायक, जिन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट लिए, को मैन ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द सीरीज तथा कुल 11 विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और श्री माछी महाजन स्कूल के वाडवेकर धीर को कुल 109 रनों के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया और स्मृति चिहन से सम्मानित किया गया। वहीं अंतर विद्यालय “दे घुमाके-2023” क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डायरेक्टर व आयोजक प्रो. परीक्षित पटेल, प्रमुख यांत्रिक शाखा, सह-आयोजक केविन भंडारी तथा स्टाफ परिवार, स्वयंसेवी छात्रों, प्रतियोगिता में आने वाले स्कूल समन्वयक शिक्षकों व प्रतियोगी टीमों को धन्यवाद दिया और विजेता टीम और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनकी खेल भावना और सुंदर प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।

Related posts

उमरगाम के पाली के करमवेली महिलाओं को कैनिंग क्लास में प्रशिक्षित किया गया। 

cradmin

भाजपा के भगवा रंग में शामिल हो गए कांग्रेस के कृपाशंकर पांडे

starmedia news

उमरगांव के संजान में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व। मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई उपस्थित थे। 

cradmin

Leave a Comment