15 C
New York
Saturday, May 4, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर वेलस्पन कंपनी में कानूनी मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन

130 महिलाओं को आई. ई. सी. किट वितरित किए गए:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम-2013 अंतर्गत वापी के मोराई में वेलस्पन इंडिया प्रा. लिमिटेड कंपनी में कानूनी सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में वलसाड-सखी वन स्टॉप सेंटर की केन्द्रीय प्रबंधक गीरीबाणाबेन ने महिला यौन उत्पीड़न अधिनियम-2013 तथा महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायत कहां करें, इसकी विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही सखी वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी।
 वलसाड की एडवोकेट शोभनाबेन दास ने महिला मूलक कानूनों की जानकारी दी। वलसाड की महिला एवं बाल अधिकारी श्वेताबेन देसाई ने संबंधित कानून और महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही हर महिला के पास ‘संकट सखी एप’ भी इंस्टॉल किया गया ताकि संकट की घड़ी में तुरंत जानकारी मिल सके। सेमिनार में 130 महिलाओं को आईईसी किट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में वेलस्पन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने सभी का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के पूर्ण होने की घोषणा की। इस सेमिनार में
बृजेश कुमार शर्मा, वेलस्पन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एचआर हेड बृजेश कुमार शर्मा, लायझनिंग हेड जमशेद, पंथकी मैनेजर अवनीबेन श्रीवास्तव, प्रिसाइडिंग आफीसर हर्षिकाबेन परब, वेलस्पन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी व डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एम्पावरमेंट आफ वुमन योजना के कर्मचारियों
जिग्नेशभाई, जिग्निशाबेन, तुषारभाई, पीबीएससी काउंसलर नेहाबेन, 181 अभयम महिला हेल्पलाइन की काउंसलर कंचनबेन और विभिन्न महिला उन्मुख केंद्र-वापी, और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

चार्टर्ड अकाउंटेंट रमेश पांडे को मिला मैथिल मित्र सम्मान, 

cradmin

नायब तहसीलदार बनने पर डॉ विदित तिवारी का सम्मान।

cradmin

राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों वापी में श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ किया गया,

starmedia news

Leave a Comment