27.9 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

धरमपुर-कपराडा के झरनों और पर्यटन स्थलों के लिए हर रविवार को चलेगी एसटी बसें

पर्यटकों का आकर्षण केंद्र पिपरोण- वैली व्यू, विल्सन हिल, शंकर झरना, मोटी कोरवड- सुलिया डूंगर:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। मानसून के दौरान वलसाड जिले में विशेष रूप से धरमपुर और कपराडा तालुका में कई झरने बहते हैं और पहाड़ियाँ हरे रंग में लिपटी होती हैं और पास से गुजरते बादलों को देखना एक मनमोहक दृश्य होता है। लोग छुट्टियों में अपने खर्चे पर ऐसी जगहों पर जाते हैं, लेकिन वलसाड जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे ने पर्यटकों की सुविधा के लिए हर रविवार को वलसाड और धरमपुर एसटी डिपो से धरमपुर और कपराडा तालुका के पर्यटन स्थलों के लिए एक विशेष बस सेवा शुरू की है। वहीं रविवार 9 जुलाई को कुल 120 लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया।
 पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने और पर्यटकों को आसान सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वलसाड एसटी द्वारा धरमपुर और कपराडा के आंतरिक प्राकृतिक सौंदर्य स्थलों को कवर करते हुए हर रविवार को दो बसें शुरू की हैं। यह बस वलसाड डिपो से हर रविवार सुबह 7-30 और 9-00 बजे रवाना होगी जो वलसाड से मोटी कोरवड (सुलिया डुंगर) वाया धरमपुर चौकड़ी – रोनवेल – वांकल – पिपरोण (वैली व्यू) – विल्सन हिल – शंकरधोध होते हुए मोटी कोरवाड (सुलिया डूंगर) तक पहुंचेगी। जो क्रमशः 11-05 एवं 12.35 बजे पहुंचेगी। जबकि मोटी कोरवाड के सुलिया डूंगर से वलसाड लौटने के लिए 11-40 बजे प्रस्थान करने वाली बस 14.20 बजे व 13.10 बजे प्रस्थान करने वाली बस 15-50 बजे वलसाड एसटी डिपो में वापस आ जाएगी। पर्यटन स्थलों के लिए स्थानीय किराये पर विशेष बस सेवा शुरू की गई है। जिसमें वलसाड से सुलिया डूंगर तक लोकल किराया 48 रूपये रहेंगे।

Related posts

अपराधियों पर योगी का प्रहार, माफियाओं में मचा हाहाकार – जयप्रकाश सिंह

starmedia news

नवसारी में जिला स्तरीय नेबरहुड युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

starmedia news

અનેક મનોરમ્ય ધોધના કારણે વલસાડ જિલ્લાએ પર્યટકોમાં નવી ઓળખ મેળવી

starmedia news

Leave a Comment