12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

उमरगांव जीआईडीसी के एक कंपनी में लगी भीषण आग

फायर ब्रिगेड की 7 से अधिक टीमें घटना स्थल पहुंची और आग पर काबू पाया:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। वलसाड जिला के उमरगांव जीआईडीसी के एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी अगल-बगल की तीन कंपनियों को भी अपने चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 7 से अधिक टीमें घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए सिलवास और दमन से फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरगांव जीआईडीसी में रविवार सुबह भारत रिजुम व राजीव गारमेंट्स कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल था। आग इतनी भीषण लगी थी कि दो से तीन किलोमीटर दूर तक से धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को दी गई। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। परंतु आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि सिलवास और दमन से फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाना पड़ा । घटनास्थल पर लगभग 7 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद रही और किसी तरह आग पर काबू पाया। जबकि इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Related posts

પારડીની સંસ્કૃત મહાવિદ્યાલયમાં ગુજરાતી ભાષા ગૌરવ સંવર્ધનની એક દિવસીય કાર્યશાળા સંપન્ન

starmedia news

उर्स शहीद-ए-राहे मदीना में शामिल हुए सभी राजनीतिक दलों के नेता

starmedia news

गुजरात मॉडल का एक नमूना यह भी, नदी पर पुल नहीं, पानी में से करनी पड़ती है श्मशान यात्रा 

starmedia news

Leave a Comment