9.5 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

उमरगांव जीआईडीसी के एक कंपनी में लगी भीषण आग

फायर ब्रिगेड की 7 से अधिक टीमें घटना स्थल पहुंची और आग पर काबू पाया:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। वलसाड जिला के उमरगांव जीआईडीसी के एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी अगल-बगल की तीन कंपनियों को भी अपने चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 7 से अधिक टीमें घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए सिलवास और दमन से फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरगांव जीआईडीसी में रविवार सुबह भारत रिजुम व राजीव गारमेंट्स कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल था। आग इतनी भीषण लगी थी कि दो से तीन किलोमीटर दूर तक से धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को दी गई। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। परंतु आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि सिलवास और दमन से फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाना पड़ा । घटनास्थल पर लगभग 7 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद रही और किसी तरह आग पर काबू पाया। जबकि इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Related posts

नकली नोटों की बिक्री करने आया युवक को मालवनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

starmedia news

भिलाड़ गांव में तलाठी की कृपा से आदिवासी की जमीन भूमाफिया के कब्जे में, In Bhilad village, by the grace of Talathi, tribal land is in the possession of land mafia.

starmedia news

आचार्य तुलसी कर्तृत्व पुरस्कार 2023″ से सम्मानित हुईं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा

starmedia news

Leave a Comment